Posts

जाने कहां गए वो दिन...

मंगरू की नई दुल्हन के साथ मैं भी कानपूर से आगरा आई। इतने लंबे सफर और एक ही गा़ड़ी में पलंग,तोसको,फ्रीज,कुलर आदि के बीच फंसे होने के बाद भी मुझे थकान नहीं महसूस हो रही थी। मैं तो यही सोच कर खुश हो रही थी कि आखिरकार इतने लंबे समय तक बढ़ई की उस धूल-धक्कड वाली दुकान से छुटकारा मिल ही गया। बड़ा ठोक-ठाक करता था, रोज नई-नई कुर्सियां बनाता था। नए-नए लोग आते नई-पुरानी कुर्सियों को खरीद कर ले जाते। मुझे लगता मैं यू ही कोने में धूल खाती रहूंगी पर धन्यभाग्य की देर से ही सही इतने बड़े घर में नई बहुरीया के साथ मान-सम्मान के साथ आने का मौका तो मिला।  घर में लाई गई तो मैं भी मंगरू की नई बहुरियां की तरह बहुत इठला रही थी। आंचल तो नहीं था पर उसकी तरह शर्माने की कोशिश कर रही थी। मंगरू के पापा बोल रहे थे अरे इस कुर्सी को यहां, उसकी मां बोल रही थी, इसे रसोई के साथ लगे टेबल के पास लगाओ, पर मंगरू ने कहा इस कुर्सी के साथ और भी 5 कुर्सियां हैं और एक मेज है जो बैटके में लगेगी सबने मंगरू की बात रखी और मैं अपनी बिरादरी वालों के साथ बैठके में सज गई। नए-नए लोगों की खातिरदारी जहां एक ओर मंगरू का परिवार कर रहा

Life in metro

धरा – तीन दोस्त- आकाश, रीतु, सपना, सारा- धरा की बहन राजीव चौक से सेक्टर 16 नोएडा दिल्ली, मेट्रो- मेट्रो के अंदर कुछ भी खाना वर्जित है, डॉन्ट इट इन मेट्रो, माइंड द गैप, यमुना बैंक जाने वाले यात्री यही उतर जाएं, ..... धरा- बहन(सारा) के साथ रहती है, साथ में रूममेट रीतु भी है जो उसके साथ ही ऑफिस में काम करती है-  सुबह सुबह – सारा आईएम गेटिंग लेट वील यू वेक अप … डोर तो बंद कर लो हम जा रहे हैं कितना सोती है ये लड़की, सारा- ओ गॉड जाओ न मुझपर कौन सा एहसान कर रही हो, चैन से सोने तो देती नहीं, तुम दोनों निकलों मैं बंद कर लूंगी धरा – अभी बंद करो मुझे पता है तू फिर सो जाएगी आलसी कहीं की कोई आ गया न.. सारा- ओ मां कहां से मैं यहां रहने आ गई जाओ जाओ.... दरवाजे तक आती है आंख मलती हुई, ओके बाय, हां नींद गायब हो गई है महारानी की(धरा- रीतु) रीतु- बाय सारा.,, दीदी बाय.. धरा ओके बॉय टेक केयर रास्ते में चलते हुए दोनों आपस में बाते करती हैं रीतु अपने बॉयफ्रेंड(राजीव) के बारे में बताती है, जो नोएडा में रहता है और उसके साथ पहले वाली कंपनी में काम करता था जहां वो रिसेप्सनिस्ट का काम कर
अंधेरे घनेरे सुनहरे ये बादल मगर मुझको आराम करना नहीं है, कि मैने किया है ये वादा किसी से बहुत दूर जाना है सोने से पहले ।